ग्राफिक एरा पांचवीं बार देश के टॉप सौ विवि में शामिल

खबर शेयर करें

देहरादून। देश भर के विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा को 52वीं रैंक मिली है। इसके साथ ही ये राज्य का अकेला ऐसा विवि बन गया है जो पिछले पांच सालों से लगातार टॉप सौ में जगह बना रहा है।इस उपलब्धि के बाद सोमवार देर रात तक विवि में जश्न मना व मिठाइयां बंटती रही। ग्राफिक एरा की विवि पिछले साल देश में 55वें स्थान पर था। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में भी ग्राफिक एरा को 52 रैंक मिली है।

पिछले साल इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले संस्थानों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी 62वें स्थान पर थी। मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए ग्राफिक एरा को इस बार रैंकिंग में 59वीं रैंक मिली है। यह पिछले साल 65वें रैंक पर थी।  इससे पहले ग्राफिक एरा को नेशनल मेडिकल कमीशन ने अपने पहले निरीक्षण में ही सब कुछ अच्छा पाते हुए एमबीबीएस की 150 सीटों के साथ मेडिकल कालेज की मान्यता प्रदान की है।  ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रोफेसर कमल घनशाला ने कहा कि यह रैंकिंग विश्व की सबसे नई टेक्नोलॉजी से प्रयोगशालाओं को जोड़ने, पूरी दुनिया को लाभांवित करने वाली नई खोजों, बड़े पैमाने पर पेटेंट और रिसर्च के साथ शिक्षा के उच्च स्तर पर केंद्र सरकार की सराहना की तरह है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119