फ्रॉग कैंप के पास गहरी खाई में गिरे बाइक सवार, खैरना पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान

Ad
खबर शेयर करें

( हेमचन्द्र लोहनी संवाददाता )

गरमपानी। भवाली क्षेत्र अंतर्गत गरमपानी फ्रॉग कैंप के पास मोटरसाइकिल संख्या UP 27 BD 9173 में सवार दो युवक असंतुलित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में शिप्रा नदी में जा गिरे।
सूचना मिलने पर तत्काल चौकी खैरना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ टीम व स्थानीय जनता के लोगों के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। और लगातार हो रही भारी बरसात में भी 100 मीटर गहरी खाई शिप्रा नदी में उतर कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक बृजभान यादव पुत्र रामलाल उम्र 28 वर्ष निवासी जखियाकला थाना कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश व सवारी अनुज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव उम्र 26 वर्ष निवासी जखियाकला थाना- कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को गहरी खाई से सकुशल निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी गरमपानी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
चालक बृजभान यादव द्वारा पूछने पर बताया कि वह शाहजहांपुर से बद्रीनाथ घूमने जा रहे थे अत्यधिक बरसात के कारण अचानक मोटरसाइकिल रपट कर गिर गई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर : अवैध खनन पर अधिकारी करें सख्त कार्रवाई  -डीएम भटगांई ने खनन निरोधक दल की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना
कांस्टेबल राजेंद्र सती
कांस्टेबल प्रयाग जोशी
कांस्टेबल जगदीश धामी एसडीआरएफ टीम मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119