गौला बाईपास पुल के नीचे गधेरे में मिला शव, शिनाख्त नहीं
हल्द्वानी। काठगोदाम गौला बाईपास पुल के नीचे गधेरे में शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक का शव दो हफ्ते पुराना बताया जा रहा है।काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात मवेशी चराने गए एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि काठगोदाम गौला बाईपास स्थित गौला पुल के पास गधेरे के पास एक पेड़ के सहारे फंदे पर एक शव लटका हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस को गौला पुल से आगे गधेरे में करीब 400 मीटर अंदर एक पेड़ पर रस्सी के सहारे शव लटका मिला।
शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव करीब दो हफ्ते पुराना है। पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास छानबीन की तो मौके से पुलिस को एक चश्मा, चप्पल और एक पेन मिला है। मृतक के शरीर पर जींस और शर्ट है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 के आसपास मानी जा रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही शिनाख्त के लिए जानकारी पुलिस ग्रुप और सोशल मीडिया पर साझा की है। इसके अलावा पिछले करीब दो सप्ताह के बीच दर्ज गुमशुदगी के रिकॉर्ड भी खंगालने में जुट गयी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com