हनेरा बी टीम पहुँची सेमीफाइनल में- स्वर्गीय हरदा स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल हनेरा ने 1-0 से जीता-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल की रिपोर्ट


मुख्य अतिथि हरगोविंद रावल ने कहा गंगोलीहाट में प्रतिभाओं की कमी नहीं-

महाकाली स्पोर्ट्स क्लब व दीपक रावल,पप्पू रावल, कमल रावल,दीपू रावल तथा ऋषभ रावल द्वारा चलाये जा रहे स्वर्गीय हरदा स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मंगलवार को श्री महाकाली इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हनेरा बी व टुंडा टाइगर्स के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमें बराबर पर थी। दूसरे हाफ में हनेरा बी के राहुल बोरा उर्फ रौनी ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई और मैच समाप्ति तक हनेरा बी टीम ने बढ़त बनाते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जेल परिसर में नहीं किया गया कोई अनुष्ठान : जेल अधीक्षक
मुख्य अतिथि हरगोविंद रावल रौनी बोरा को ट्रॉफी देते हुए

वही प्रथम क्वार्टर फाइनल के मैन ऑफ द मैच राहुल बोरा उर्फ रौनी रहे।वही मैच के मुख्य अतिथि हरगोविन्द रावल ने ट्रॉफी वितरण के दौरान कहा कि गंगोलीहाट हमेशा से खेल गतिविधियों में आगे रहा हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के टूर्नामेंटों से क्षेत्रीय प्रतिभाओ को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं।वही महाकाली न्यूज़ एजेंसी के स्वामी व प्रतियोगिता के संयोजक गजेंद्र रावल ने कहा कि खेल के माध्यम से क्षेत्र की एकजुटता का संदेश भी लोगो को जाता है। उन्होंने महाकाली स्पोर्ट्स क्लब की सराहना करते हुए कहा कि गंगोलीहाट में कुमाऊं तथा गंगोलीहाट के क्षेत्रीय 28 टीमों का इस टूर्नामेंट में भाग लेना गंगोलीहाट क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं के आगे बढ़ने के लिए उक्त टूर्नामेंट का सफल आयोजन शुभ सूचना है। प्रथम क्वार्टर फाइनल में दर्शकों की भीड़ से जी आई सी का मैदान चारो तरफ से भरा हुआ था। मंगलवार के मैच के रेफरी दीपक रावल,लाइनमैन संतोष रावल,सुमित कुमार व उद्घोषक त्रिभुवन बिष्ट तथा शुबोध जोशी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119