रंगकर्मी व गंगोलीहाट के प्रमुख होटल व्यवसाई पूरन रावल का हृदय गति रुकने से निधन
कविता रावल
-49 वर्ष की उम्र में इलाज के लिए पिथौरागढ़ ले जाते समय रास्ते में हुआ निधन
-रावल के असमय निधन से गंगोलीहाट में शोक की लहर
-गंगोलीहाट के मुख्य चौराहे पर व्यापारियों ने की शोक सभा
गंगोलीहाट के रावल गांव निवासी रंगकर्मी , प्रमुख होटल व्यवसाई , टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पूरन रावल उर्फ पप्पू रावल उम्र 49 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मगन सिंह रावल का बुधवार की रात्रि ह्रदय गति रुकने से दुःखद निधन हो गया । रावल को बुधवार की शाम को सीने में दर्द शुरू हुवा जिनको परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार देकर उनको गंभीर स्तिथि को देखते हुए पिथौरागढ़ रिफर किया। । जिनको तुरंत परिजन व्यक्तिगत वाहन से पिथौरागढ़ को ले गए, जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित किया । उक्त समाचार सुनते ही गंगोलीहाट में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया । रावल श्री महाकाली दरबार रामलीला में जीवन प्रयंत बाणासुर का अभिनय करते रहे और बचपन में भरत व शत्रुघ्न का उन्होंने सजीव अभिनय किया।
रावल का महाकाली मंदिर के निकट जै काली रेस्टोरेंट एवम बारात घर और गंगोलीहाट बाजार में हार्डवेयर की दुकान है । रावल गंगोलीहाट टैक्सी यूनियन के भूतपूर्व अध्यक्ष भी रहे । रावल मृदु व्यवहार के धनी थे और गांव में सभी कार्यों में बड़ चढ़कर सहयोग करते थे । गुरुवार को रामेश्वर के पवित्र घाट पर उनके पुत्र दीपक रावल ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी । रावल अपने पीछे पत्नी दो पुत्रियां व पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गए । उनके अचानक निधन से गंगोलीहाट व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश सिंह धानिक , उपाध्यक्ष हितेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश उप्रेती , सचिव मनीष बिष्ट , व्यापार संघ पिथौरागढ़ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर रावल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल , जिला संगठन महामंत्री प्रदीप पंत , जिला सचिव कृष्ण सिंह बोहरा , रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल , सचिव किशन उप्रेती , संरक्षक सूबेदार मोहन सिंह रावल, सूबेदार शंकर सिंह रावल , श्यामाचरण उप्रेती , विशाल कुमार , कैलाश सिंह , विजय शाह , टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष उमेश भट्ट सहित तमाम राजनैतिक , सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक प्रकट किया है । वही गुरुवार को गंगोलीहाट के व्यापारियों ने मुख्य चौराहे पर रावल के असमय निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर शोक सभा की ।
फाइल फोटो – पूरन सिंह रावल उर्फ पप्पू
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com