हिन्दू संगठनों ने मांस से लदा वाहन पकड़ा, दो लोगों को किया पुलिस के सुपुर्द
खटीमा। शिव सैनिक, विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौक पर प्रतिबंधित मांस से भरा छोटा हाथी वाहन सहित दो लोगों को पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने बरामद मांस समेत दोनों लोगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शनिवार को शिव सैनिक, विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एक वाहन में प्रतिबंधित मांस यूपी की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौक पर एक छोटा हाथी वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें कट्टों में रखा मांस बरामद हुआ।
कार्यकर्ताओं ने बरामद मांस और दो लोगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक डॉ. संजीव शर्मा को बुलाया। डॉ. शर्मा ने मांस की जांच करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टता मांस भैंस का प्रतीत हो रहा है। मांस का सैंपल लेकर लैब भेजा रहा है। इस मामले में राजकुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि हिंदूवादी संगठन के युवकों ने मांस से भरा छोटा हाथी वाहन पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
बागेश्वर में अतिथि शिक्षिका ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
बड़ी खबर : लाल किले के पास भीषण धमाका, नौ की मौत –दिल्ली में हाई अलर्ट जारी