नशामुक्त होली का आहवान, होली कमेटी ने लिया निर्णय
पिथौरागढ। होली कमेटी की एक बैठक चौक बाजार में की गई। कमेटी के सदस्यों ने नशामुक्त होली का आहवान किया। यहां पुरानी बाजार में होली स्थल में कमेटी के अध्यक्ष त्रिभुवन साह और सचिव सूरज जंग थापा की अध्यक्षता में होली की तैयारियों व चीर लगाने को बैठक की गई। होली कमेटी ने निर्णय लिया कि 27 फरवरी चीर लगेगी तथा चन्दा करने वाली टीम नगर में सहयोग के लिए भ्रमण करेगी। कमेटी ने अपील करते हुए निर्णय लिया कि शराब व नशा करने वालों को होली स्थल में आने की मनाही होगी। सभी ने कहा नशे की लत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माहौल को खराब कर रही है।
होली स्थल पुराना चौक बाजार में नशा करने वालों को रोकने के लिए पुलिस के साथ ही कमेटी के युवाओं की वालिन्टियर टीम का गठन भी किया जायेगा। इस अवसर पर व्यवस्थापक हर्षवर्धन पत, भुवन पाण्डे, राजेन्द्र चिल्कोटी, उमेश लाल साह, सभासद अनिल माहरा, सुशील खत्री रिषेन्द्र महर अन्नू साह, उमेश जोशी, पूरन पटवा, बसंत साह, अशोक पाटनी त्रिभुवन खत्री दिनेश पंत, सुनील वर्मा, हेम गुप्ता, नवीन अख्तर अली भोले भाईजान, अमित, प्रकाश, प्रणय मेहरा सहित कई लोग मोजूद रहे। II
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com