पहाड़ों में भी घर-घर लहराया झंडा- बागेश्वर के बोहाला, महर गांव में मनाया स्वतंत्रता दिवस-

Ad
खबर शेयर करें

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने महिला समूह के साथ रैली निकाली । रैली के बाद कुमाऊं की संस्कृति में झोडा चांचरी का कार्यक्रम किया गया।

इस पंद्रह अगस्त पावन पर्व में ग्राम सभा बोहला व महर के महिलाओं व ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढकर भाग लिया।। बागेश्वर के बोहाला ग्राम सभा में पंद्रह अगस्त, छब्बीस जनवरी लंबे समय से महिला समूह व ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों के द्बारा अपनी लोक संस्कृति व झोडा चांचरी के द्धारा मनाया जाता है।


प्रताप सिंह नेगी ने बताया बागेश्वर जिले के बहुत से गांवों अभी भी पुरानी परम्परा व अपनी मातृभूमि की संस्कृति के लिए एक अलग ही पहचान है।। नेगी ने बताया बागेश्वर के बोहाला ग्राम सभा में मात्र शक्ति कोई भी पावन पर्व में हमेशा सहयोग रहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो मई से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, पैदल मार्ग को किया जा रहा दुरुस्त

ये पंद्रह अगस्त के कार्यक्रम में भूतपूर्व क्षेत्रीय पंचायत सदस्य मोहन सिंह मेहता, ग्राम प्रधान पूरन सिंह ओसवाल,हुडका बादक आनन्द सिंह,लोकगायक देवुली देवी , गोपाल सिंह , महेन्द्र सिंह,नीमा, मुन्नी आशा कार्यकर्ती,,नीमा आशा कार्यकर्ती, ऊमा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,सीमा देवी,परुली देवी, हंसी देवी , संतोष सिंह, कुंदन राम हयात राम आदि लोगों ने पंद्रह अगस्त में अपनी उपस्थिति देकर बिधि बिधान से झोडा चांचरी के साथ बड़े हसोउलास से मनाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएम धामी ने भाजपा नेताओं को फिर दिए दायित्व, डेढ़ दर्जन से अधिक बने दर्जा राज्यमंत्री

भूतपूर्व क्षेत्रीय पंचायत सदस्य के द्धारा कुमाऊं की संस्कृति व परंपरा रीति रिवाजा के अनुसार पूरे क्षेत्र में मात्र शक्ति के महिला समूह के साथ रैली निकाली , रैली के बाद बिधि बिधान से कुमाऊं की संस्कृति में झोडा चांचरी का कार्यक्रम किया गया।


इस पंद्रह अगस्त पावन पर्व में ग्राम सभा बोहला व महर के महिलाओं व ग्राम सभा के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढकर भाग लिया।। बागेश्वर के बोहाला ग्राम सभा में पंद्रह अगस्त, छब्बीस जनवरी लंबे समय से महिला समूह व ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों के द्बारा अपनी लोक संस्कृति व झोडा चांचरी के द्धारा मनाया जाता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर...चालीस हजार की रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार -मकान निर्माण के एवज में मांगे 50 हजार 


प्रताप सिंह नेगी ने बताया बागेश्वर जिले के बहुत से गांवों अभी भी पुरानी परम्परा व अपनी मातृभूमि की संस्कृति के लिए एक अलग ही पहचान है। नेगी ने बताया बागेश्वर के बोहाला ग्राम सभा में मात्र शक्ति कोई भी पावन पर्व में हमेशा सहयोग रहा।

ये पंद्रह अगस्त के कार्यक्रम में भूतपूर्व क्षेत्रीय पंचायत सदस्य मोहन सिंह मेहता, ग्राम प्रधान पूरन सिंह ओसवाल,हुडका बादक आनन्द सिंह,लोकगायक देवुली देवी , गोपाल सिंह , महेन्द्र सिंह,नीमा, मुन्नी आशा कार्यकर्ती,,नीमा आशा कार्यकर्ती, ऊमा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,सीमा देवी,परुली देवी, हंसी देवी , संतोष सिंह, कुंदन राम हयात राम आदि थे।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119