बिनायक क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत-

खबर शेयर करें

तहसील मुख्यालय में जा धमके,और जमकर की नारेबाजी-

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। बिनायक क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत को लेकर शुक्रवार को तहसील मुख्यालय में जा धमके,और जम कर नारेबाजी की। दर्जनों ग्रामीणों ने सीएम के नाम उपजिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी गणेश चन्द्र को ज्ञापन सौपा। विनायक- सिनार संघर्ष समिति द्वारा कहा गया है कि दो माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं,इसी क्रम में लगभग साठ गांवो द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को हस्ताक्षर युक्त एक ‘ज्ञापन भेजा है, और इससे पूर्व भी पेयजल की किल्लत को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी भिकियासैंण प्रशासन द्वारा प्रेषित किया को दिया है, लेकिन जस की तस है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -ट्रक ने दो सौ मीटर तक बाइक सवार को घसीटा

गुस्साये ग्रामीणों नै सरकार को पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 15 दिन का समय दिया गय है, कि यदि अति शीघ्र इस समस्या का हल न किया गया, तो क्षेत्रीय जनता अग्रिम कार्रवाई के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में समिति के संयोजक जंग बहादुर बिष्ट ,
पूर्व प्रमुख श्रीमती भगवती रिखाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह रावत, पूर्व क्षेत्रीय उप प्रमुख बलवंत सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान बौंली श्रीमती रेखा बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविंद्र रावत, दान सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह, बचे सिंह बिष्ट , महेंद्र बिष्ट , रविंद्र बिष्ट , मनोहर सिंह बिष्ट, दान सिंह, राम सिंह , गोविंद सिंह बिष्ट, हेमन्त सिंह, भागुली देवी, जयंती देवी , पूजा बिष्ट , गीता बिष्ट, त्रिलोक सिंह, आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119