सैकड़ों वाहन स्वामियों ने विधायक डॉ बिष्ट को गौला से संबंधित समस्याओं का सौपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। गौला संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों वाहन स्वामी क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट से मिले और उनको गौला से संबंधित समस्याओं को अवगत कराया । संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने विधायक को एक राज्य एक रौल्टी, समतलीकरण का विरोध, परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस पर हो रही बेतहाशा वृद्धि एवं ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर परिवहन विभाग द्वारा लिया जा रहा दो-दो टैक्स के बारे में अवगत कराया।

लालकुआं गेट अध्यक्ष जीवन कबडवाल द्वारा विधायक जी को ज्ञापन पडा गया और सभी वाहन स्वामियों ने एक स्वर में कहा की अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम गेट से मिलने वाले रिनुअल फॉर्म नहीं लेंगे ।वाहन स्वामियों में मुख्य रूप से कविंदर कोरंगा, नरेश सूठा, वीरेंद्र दानू, पंकज दानू, प्रधान हरीश बिरखानी, पूर्व वीडीसी भास्कर भट्ट, राजू जोशी, विजेंद्र कबडवाल,गणेश बीरखानी, गंगाधर ,मंगू ,प्रकाश सुनाल, हरीश दानू ,पंकज दानू ,मनोज दानू ,गोकुल पपोला, महेंद्र सिंह, चामू राणा, रमेश कांडपाल, ,सोनू भट्ट, रमेश जोशी, प्रवीण दानू, कमल बिष्ट, देबू बिष्ट, प्रवीण शर्मा, भुवन कबडवाल, आदि सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे। उधर गौला संघर्ष समिति की कोर कमेटी ने 14 तारीख को होने वाले महासम्मेलन पर सभी गेटों के प्रभारी नियुक्त किए जिसमें इमली घाट गेट से नरेश चंद्र सूठा ,जीवन सिंह गुसाईं लाल कुआं गेट से वीरेंद्र सिंह दानू, महेश नाथ गोस्वामी, देवरामपुर गेट से नरेंद्र कार्की ,लीलाधर जोशी ।हल्दुचौर गेट से कैलाश भट्ट ,विजय खोलिया, वेरी पढ़ाव गेट से लक्ष्मण पांडे, नवीन जोशी मोटाहल्दू गेट से रमेश जोशी द्वितीय गोरा पढ़ाव गेट से नरेंद्र राणा, आंवला चौकी गेट से हरीश पांडे इंदिरा नगर गेट से अरशद राजपुरा गेट से दिग्विजय रावत और शीश महल गेट से राजेंद्र बिष्ट को प्रभारी नियुक्त किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119