पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति गिरफ्तार, बेटी ने दी पुलिस में तहरीर

खबर शेयर करें

काशीपुर। एक हफ्ते पहले पेड़ से लटककर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 25 जुलाई को ग्राम राजपुर निवासी आशा देवी पत्नी हेमराज नन्हे के खेत में एक पेड़ की टहनी से लटकी मिली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में फांसी की पुष्टि हुई। वहीं, मृतका आशा देवी की पुत्री सोनम ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पिता पर मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाये।

तहरीर में सोनम ने पिता पर नशे में मां को मारने का भी आरोप लगाया। घर में उसके अलावा उसकी दो बहनें अविवाहित हैं। आरोप है कि उसके पिता ने नशे के चलते कई लोगों से पैसे ले रखे थे। उसका पिता उन तीनों बहनों की शादी बड़ी उम्र के लोगों से करना चाहता था। पिता ने बड़ी उम्र के लोगों से शादी करने के लिए उसकी मां से कहा था। आशा देवी लगातार इसका विरोध करती थी। उसका पिता हत्या और बलात्कार के मुकदमों में ठाकुरद्वारा और बिजनौर से जेल जा चुका है। पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हरिराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी पर पत्नी को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ड्यूटी में लापरवाही पर एई से हरिद्वार का चार्ज छीना
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119