पत्नी का पढ़ाई करना नहीं था पसंद, गुस्साए पति ने परीक्षा केंद्र में घुसकर काटा हंगामा, पति गिरफ्तार, बाद में छोड़ा

खबर शेयर करें

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में परीक्षा दे रही एक पत्नी का पढऩा और परीक्षा देना उसके पति को अच्छा नहीं लगा और उसने परीक्षा कक्ष के अंदर घुसकर अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका परीक्षा देते समय फाड़ कर फेंक दी।


इस घटनाक्रम को देखकर परीक्षा कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थी और ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ स्तब्ध रह गया तथा तत्काल पति को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों ने महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया कि बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का समाजशास्त्र का पर्चा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खामी से 100 से अधिक उड़ानें देर से रवाना, यात्रियों को हुई परेशानी

परीक्षा पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में चल रही थी, जिसमें आरती लोधी भी परीक्षा दे रही थी। तभी अचानक उसका पति मनमोहन लोधी परीक्षा कक्ष के अंदर घुस गया और अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मनमोहन को पकड़ा था, लेकिन कोई शिकायत नहीं आने पर बाद में उसे छोड़ दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  थाईलैंड में चमकी रानीखेत की प्रज्ञा जोशी, विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक


बताया जाता है कि महिला का पति अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए तैयार नहीं था। आरती अपने मायके में कुछ समय से रह कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी और वह आगे बढऩा चाहती थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119