बेटी पैदा होने पर पत्नी को छोड़कर फरार हुआ पति, मुकदमा दर्ज
देहरादून। बेटी पैदा होते ही एक पिता बेटी और पत्नी को छोड़कर फरार हो गया। आरोपी अब पत्नी का फोन तक नहीं उठा रहा है। पीड़िता की मानें तो बेटी पैदा होने पर ससुराल पक्ष खुश नहीं है। सभी उसे डरा धमका रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एक पीड़ित महिला ने शिकायत की है। बताया कि उनका पति मोहम्मद खालिद ग्राम व पोस्ट ऑफिस रामपुर विगत अक्तूबर 2024 की रात को अपने घर सहारनपुर चला गया। बताया कि उसका पति बेटा चाहता था, लेकिन उसकी बेटी हुई तो वह उसे छोड़कर भाग गया।
पुत्री होने के बाद से ही पति ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था। वह उससे दहेज की मांग करने लगा। अब वह उसका फोन भी नहीं उठा रहा है। ससुराल पक्ष को फोन करने पर वह भी उसे धमकाते रहते हैं। बताया कि वह जिस कमरे में रहती है उस कमरे का कई माह का किराया देना है, लेकिन उसके पास अपना और बेटी का खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं है। पति भी उसे पैसे नहीं दे रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी पति पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर केरल के नेता से 20 लाख की ठगी