पत्नी का हाथ तोड़ने वाला पति गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने घरेलू हिंसा के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी का हाथ तोड़ने और जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन अक्टूबर को हुकुमलाल पुत्र भूपराम, निवासी ग्राम पैनियां हिम्मत, थाना देवरिया, जिला पीलीभीत ने अपनी पुत्री जशोदा के साथ हुई घरेलू हिंसा की शिकायत कोतवाली रुद्रपुर में दर्ज कराई थी। तहरीर के अनुसार, जशोदा के पति पीतमराम ने शराब के नशे में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 117 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान आरोपी को नोटिस (धारा 35(3) बीएनएसएस) जारी कर विवेचना में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन उसने न केवल नोटिस की शर्तों का उल्लंघन किया बल्कि गवाहों को डराने-धमकाने की भी कोशिश की।
इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पीतमराम पुत्र नन्हेलाल, निवासी दुधियानगर, रुद्रपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित