नैनीताल क्लब हाउस में किसान संगोष्ठी में मुख्य आकर्षण इफ्को का ड्रोन और नैनो उत्पादों का स्टाल रहा

खबर शेयर करें

नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान की 17वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड रु. का हस्तांतरण और कृषि पैरा विस्तार कार्यकर्ता के रूप में कृषि सखियों का प्रमाणीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग जनपद नैनीताल द्वारा नैनीताल क्लब हाउस में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे इफको हल्द्वानी ने प्रीतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इफको द्वारा लगाए गए ड्रोन और नैनो उत्पादों का स्टाल रहा।

पूनम दुर्गापाल जिन्हे इफको ड्रोन दीदी परियोजना के अंतर्गत दिया गया था, उनसे मुख्यमंत्री ने ड्रोन से स्प्रे किए जा रहे इफको नैनो उत्पादों के विषय में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने इफको संस्था की सराहना करते हुए इफको क्षेत्र अधिकारी दीपक आर्य और मुख्य कृषि अधिकारी विकेश यादव से कहा कि जनपद के ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान सभाओं के माध्यम से ड्रोन और नैनो उत्पादों के विषय में जागरूक करें ।
इफको ड्रोन दीदी पूनम दुर्गापाल को मुख्यमंत्री ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । नैनीताल क्लब हाउस में किसान सम्मेलन के सजीव प्रसारण के अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, विधायक लालकुआं मोहन बिष्ट, जिला अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी, इफको एसएफए मोहित के अलावा 200 से अधिक किसान उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में रूपांतरित 3 सहकारी समिति कुंवरपुर, कालाढूंगी और रामनगर पश्चिम समिति में आयोजित किया गया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119