चोरगलिया के जंगल में पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत दूसरा घायल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी जाते समय चोरगलिया के जंगल में पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में खटीमा के एक युवक की मौत हो गई तथा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अर्जुन यूएसए में क्रूज में नौकरी करता था। वह दो माह की छुट्टी पर 20 मई को घर आया था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लोहियापुल निवासी अर्जुन सिंह बिष्ट (26) पुत्र स्व.नैन सिंह अपने पड़ोसी  यशपाल खोलिया के साथ मंगलवार रात किसी काम से कार से हल्द्वानी जा रहा था। इसी दौरान चोरगलिया के जंगल में अचानक आए पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पति और ससुरालियों पर अवैध संबंध, मारपीट और दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 कर्मियों ने दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अर्जुन सिंह को मृत घोषित कर दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119