नशे की हालत में युवती ने पुलिस के साथ की हाथापाई -अस्पताल में भी काटा जमकर हंगामा

खबर शेयर करें

रुड़की। ईदगाह के पास एक युवती के नशे की हालत में पड़े होने की सूचना से गुरुवार देर शाम पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बताया गया कि ईदगाह रोड से मोहल्ला इस्लामनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर खाली पड़े एक प्लॉट में युवती बेहोशी की हालत में पड़ी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने युवती को उठाने का प्रयास किया, उसने हाथापाई शुरू कर दी। नशे की हालत में युवती के बेकाबू होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती निकली छह माह की गर्भवती -आरोपी पर केस दर्ज

महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवती को काबू में किया और उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में भी युवती ने जमकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में युवती ने एक वाहन का नंबर बताया और खुद को सहारनपुर जिले की रहने वाली बताया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा से समझौता नहीं : SSP -लालकुआं की महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन धरे

पुलिस को युवती के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस युवती के पूरी तरह होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि उससे घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119