दर्जनों दुकानों में खाद्य विभाग का छापा-मिठाई की दुकान में लिए सैंपल-

खबर शेयर करें

 
हल्द्वानी। खाद्य विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए अभियान चलाकर लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में औचक छापेमारी की। उन्होंने किराना, मिठाई समेत एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में जांच की। चार दुकानों से गुजिया के सैंपल लिए। जबकि कई दुकानदारों को धारा 32 का नोटिस दिया गया है।

विभाग के जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआं में विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की। जैसे ही खाद्य विभाग की टीम लालकुआं पहुंची और उन्होंने गौला रोड में एक मिठाई की दुकान और स्टेशन तिराहे पर जर्नल स्टोर में गुजिया के सैंपल लिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आस्ट्रेलिया में रह रहे पति पर दून की महिला ने कराया केस

इसके अलावा हल्दूचौड़ क्षेत्र में भी  मिठाई दुकान में गुजिया के सैंपल लिए। लालकुआं में बिरयानी की दुकान का लाइसेंस नहीं होने पर दुकानदार का चालान किया गया। इस दौरान जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कई दुकानदारों को लाइसेंस के नियमों का ठीक प्रकार अनुपालन न करने के चलते धारा 32 का नोटिस थमाया। उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में कमियां पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119