केलाखेड़ा में गेहूं के खेत पर दिखे गुलदार तीन शावक, शावकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी

खबर शेयर करें

काशीपुर। केलाखेड़ा के ग्राम ठोठूपुरा में गेहूं के खेत में गुलदार के दो शावक दिखने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इधर, गुलदार के शावकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। शुक्रवार को ग्राम ठोठूपुरा निवासी गुरमीत सिंह अपने खेत में गेहूं की फसल की कटाई कर रहा था। अचानक खेत में गुलदार के दो शावक दिखाई दिए।

शावक दिखाई देने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। किसान गुरमीत ने कहा उन्होंने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंचीं। इधर, वन विभाग की टीम ने बताया गुलदार के शावक होने की सूचना प्राप्त हुई है और मौके पर जाकर गुलदार के शासकों को कब्जे में लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119