लखनऊ से हल्द्वानी आ रही महिला का ट्राली बैग काटकर चोरों ने जेवरात व नकदी उड़ाई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। परिवार के साथ लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस से लखनऊ से हल्द्वानी आ रही एक महिला का ट्राली बैग काटकर चोरों ने उसमे से जेवरात व नगदी ले उड़े। घटना का पता जब घर पहुंचने में लगा तो महिला ने सीधे जीआरपी थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर के आधार पर जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार खताड़ी रामनगर निवासी फरहीन ने जीआरपी पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि वह बीते 24 अप्रैल को अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस से लखनऊ से हल्द्वानी आ रही थी। वह कोच संख्या एम-वन में सवार थी। ट्रेन जब हल्द्वानी स्टेशन पहुंची तो दो लोग उसके कोच में तांक-झांक कर रहे थे। कुछ देर बाद दो और लोग कोच में आ गए। शातिरों ने फरहीन और माता-पिता को बातों में उलझा लिया। ट्रेन से उतरने के बाद महिला जब घर पहुंची तो देखा कि उसका ट्रॉली बैग कटा हुआ है। उसमें रखे लाखों के जेवरात और हजारों की नगदी भी गायब थी। जिसके बाद महिला ने जीआरपी पुलिस को तहरीर सौंपकर मुकदमा दर्ज कराया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119