कोरोना महामारी में पुलिस ने 33 करोड़ 61 लाख 14 हजार 635 रुपए के किए चालान-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जहां कोरोना महामारी में लोग परेशान रहे, वहीं उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान कोविड की तीनों लहरों में लोगों के चालान कर 33 करोड़ 61 लाख 14 हजार 635 रुपये वसूले। यह खुलासा सूचना के अधिकार में एड. नदीम उद्दीन ने पुलिस मुख्यालय से मांगी हैै।

उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस ने कोरोना महामारी पहली, दूसरी व तीसरी लहर में 24 जनवरी 2022 तक कोविड नियमों के उल्लंघन पर 21 लाख 10 हजार 614 चालान किए। 33 करोड़ 61 लाख 14 हजार 635 रूपये का जुर्माना वसूला हैै। इस अवधि में मास्क न पहनने पर 19 लाख 77, 225 मास्क भी वितरित किए। सूचना के अनुसार प्रथम लहर में कुल 10 लाख आठ हजार 513 चालान, दूसरी लहर में 10 लाख 11 हजार 710 रुपए के चालान तथा तीसरी लहर में 90,391 चालान किये हैै। पुलिस ने चालानों पर पहली लहर में 17 करोड़ 40 लाख 39 हजार 545, दूसरी लहर में 14 करोड़ 62 लाख 20 हजार 790 तथा तीसरी लहर में एक करोड़ 58 लाख 54 हजार 300 रूपये जुर्माना वसूला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहाड़ी क्षेत्रों मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही करें यात्रा -SSP NAINITAL मीणा की जनअपील
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119