जल संवर्धन हेतु बैठक में व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जल संकट पर अपने विचार साझा किये
भवाली। मंगलवार को भवाली में जल संवर्धन हेतु एक आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के विषय में समाजसेवी खष्टी बिष्ट ने व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से वार्ता की। उन्होंने नगर क्षेत्र में लगातार हो रहे जल संकट प्रति लोगों से अपने विचार साझा किये। बैठक में समाजसेवी खष्टी बिष्ट के अलावा पूर्व पालिका अध्यक्ष भुवन सिंह अधिकारी, समाजसेवी नरेश पांडे, कंचन शाह, प्रवक्ता केसी लोहनी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, संतोष तिवारी, शेर सिंह बिष्ट, प्रमोद पांडे, हरेंद्र कुमार, कंचन शाह, उषा कनौजिया, धनी दुम्का, प्रकाश पंत, सोबन कनवाल, पियूष कपिल, रोहित शाह, इंद्र कपिल ने अपने-अपने विचार रखे और जल संरक्षण वर सुझाव दिए।
पूर्व पालिका अध्यक्ष भुवन सिंह अधिकारी व कंचन साह एवं खष्टी बिष्ट ने कहा भवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत जिस तरीके से लगातार बोरिंग की जा रही है, उसे यहां का जलस्तर और नीचे पायदान पर गिरता जा रहा है, लिहाजा बोरिंग कम की जाए और जिस तरीके से नैनीताल झील का पानी भवाली एयर फोर्स को दिया जा रहा है। उसी तरह सातताल झील का पानी भवाली लाया जा सकता है। नरेश पांडे ने कहा कि श्यामखेत क्षेत्र में जो बोरिंग है, उस बोरिंग से कनेक्शन लेकर भवाली टंकी में डाला जाए। रोहित शाह ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए मीटर लगाये जाएं। प्रवक्ता केसी लोहनी ने कहा कि जो लोग बोरिंग का पानी का इस्तेमाल करते हैं, उनकी जिम्मेदारी भी सुनिश्चित हो कि वह जल संवर्धन अवश्य करें और इसकी मॉनिटरिंग प्रशासन करें। संतोष तिवारी व प्रमोद पांडे ने कहा ने कहा कि किसी भी गधेरे या नदी पर किसी भी तरह कंक्रीट ना बिछाया जाए और सैनिटोरियम जबरा नाले से भवाली पानी लाने की योजना बनाई जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com