उफनाती बौर नदी में बहे चचेरे भाई, एक की मौत
हल्द्वानी। मंदिर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने जा रहे दो चचेरे भाई बौर नदी के तेज बहाव में बह गए। एक भाई को जंगल में गश्त कर रहे बीट वाचरों ने बचा लिया जबकि दूसरा बह गया। सूचना पर तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव घटना स्थल से करीब आठ सौ मीटर पेड़ में फंसा मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को नयागांव के जंगल में स्थित प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा चल रहा था। बौर नदी को पार कर लोग मंदिर में पहुंच रहे थी। इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे चचेरे भाई नितिन तिवारी(15) पुत्र राजू तिवारी निवासी पूरनपुर चकलुवा और पंकज तिवारी(16) पुत्र मोहन चंद्र तिवारी भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर की ओर जाने लगे। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार कर रहे थे, तभी तेज बहाव की चपेट में आ गए। उन्होंने बचाओ-बचाओ की आवाज लगानी शुरू कर दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com