स्वागत उत्सव में बिधायक ने किया छात्रो का स्वागत –
एसआर चंद्रा
भिकियासैंण। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज स्याल्दे में पहली बार शुरू सीबीएसई पैटर्न के अंन्तर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों छात्राओं के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित स्वागत उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि सल्ट विधायक महेश जीना ने
नये प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत किया तथा,
मैहनत व लगन से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सल्ट महेश जीना ने दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात बिद्यालय परिवार द्वारा विधायक का स्वागत किया। बिद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती बंन्दना व स्वागत गीत तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के गौरीशंकर व यशपाल बिष्ट ने स्वागत व अभिनन्दन पत्र प्रस्तुत किया। उसके बाद बिधायक महेश जीना व बिद्यालय परिवार द्वारा नये प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत फूल माला पहना कर किया।
इस अवसर पर बिधायक महेश जीना ने बोलते हुए
छात्र छात्राओं से अपील की कि मेहनत व लगन से पढ़ाई करने से छात्र किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं, शिक्षा ही एक ऐसा औजार है जो हमको कहीं भी पहुंचा सकता है। बिधायक ने उत्तराखंड सरकार की इस सर्वत्र पहल की सराहना की। सीबीएसई पैटर्न बिद्यालय बनने से क्षेत्र के लोगों को शिक्षा के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा तथा सरकार इन बिध्यालयो को पूर्ण संसाधन सम्पन्न बनाने जा रही है। बिधायक ने
बिद्यालय को छात्र छात्राओं हेतु चार कम्प्यूटर व बिद्यालय को मोटर मार्ग से जोड़ने व मंच निर्माण हेतु तीन लाख की घोषणा भी की।
इस अवसर पर
नोडल अधिकारी आकाश सारस्वत, खंण्ड शिक्षा अधिकारी भरत जोशी, प्रधानाचार्य महेंद्र पाल,गौरी शंकर आर्या, यशपाल बिष्ट,भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार,पीटीए अध्यक्ष दर्शन जोशी,राधारमण उप्रेती, हर्देश मेहरा, हरी राम आर्य,भीम सिंह,करन सिंह,कुंन्दन लाल,मनोज नेगी, भूपेंद्र सिंह नेगी,चंन्दन मनराल,दीपक जोशी,प्रयाग शर्मा,उर्वा दत्त पपनोई,प्रकाश जोशी,चंन्दन माहोडी,हरीश बिष्ट,आंन्द भंण्डारी,अरूण पपनोई, कमला कांन्त आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com