सुभाष नगर में अधूरी पाइपलाइन बनी मुसीबत, गली-जनों का चलना दूभर
लालकुआँ। वार्ड संख्या 5 सुभाष नगर में नई पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य पिछले कई महीनों से अधूरा पड़ा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन डालने के लिए की गई खुदाई को अधूरा छोड़ दिए जाने से गली और सड़कें अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि अधूरी खुदाई और पाइपलाइन कार्य से गली में जगह-जगह मलबा, कीचड़ और पानी जमा है। इससे जहां लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है, वहीं बच्चों और बुजुर्गों के गिरने की घटनाएँ भी बढ़ गई हैं। गली में भरे पानी से मच्छरों का प्रकोप और दुर्गंध फैलने लगी है, जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
निवासियों का कहना है कि बरसात में यह समस्या और विकराल रूप ले लेती है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो पाइपलाइन का कार्य पूरा हुआ और न ही सड़क की मरम्मत। लोगों ने नगर प्रशासन और जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
इस मामले में वार्ड के पूर्व सभासद डॉ. राजकुमार सेतिया ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से संज्ञान लेकर तत्काल कार्य पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधूरी पाइपलाइन जनता के लिए परेशानी बन चुकी है, अतः इसे शीघ्र पूरा कर सड़क को आवागमन योग्य बनाया जाए।
स्थानीय नागरिक सतीश, गिरीश लोश्री, संजीव, ज़ंगे बटेर सहित वार्डवासी अब एकजुट होकर इस जनसमस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्य पूरा नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, निजी बैंक का उपप्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार
किच्छा मार्ग पर उड़ीसा निवासी युवती की हत्या, शव जंगल में मिला
बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला:- बिना लिखित कारण गिरफ्तारी अब अवैधानिक
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं