भारत-अमेरिका के बीच 48 घंटों के भीतर होगा बड़ा समझौता, वाशिंगटन में बातचीत का दौर शुरू

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

भारत और अमेरिका के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौते को आगामी 48 घंटों में अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। दोनों देशों के बीच वाशिंगटन में लगातार बातचीत का दौर जारी है। सूत्रों के अनुसार, भारत के व्यापार प्रतिनिधि समझौते से जुड़े लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए अभी कुछ और दिन वाशिंगटन में रुकेंगे। माना जा रहा है कि 9 जुलाई से पहले किसी नतीजे पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि इसके बाद अमेरिका की ओर से भारत से आने वाले उत्पादों पर उच्च टैरिफ लगाए जाने की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका भारतीय कृषि और डेयरी क्षेत्रों में अधिक बाजार पहुंच की मांग कर रहा है।

हालांकि, भारत ने ग्रामीण आजीविका और खाद्य सुरक्षा को लेकर इन क्षेत्रों को रेड लाइन करार देते हुए किसी भी प्रकार की रियायत से इनकार किया है।
एजेंसी के अनुसार, भारत के व्यापार प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है कि देश हाइब्रिड या जेनेटिकली मॉडिफाइड मक्का, सोयाबीन, चावल और गेहूं जैसे उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती स्वीकार नहीं करेगा। इस पर भारत का रुख सख्त बना हुआ है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से खफा बेटियों का अफसरों पर टूटा गुस्सा


गौरतलब है कि 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘लिबरेश डेÓ के मौके पर अमेरिका में आयात होने वाले उत्पादों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने इन पर अधिकतम 26 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी। हालांकि, बाद में बातचीत की संभावना को खुला रखते हुए टैरिफ को अस्थायी रूप से 10 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली : कमला मार्केट पुलिस ने दो महिलाओं को लूट के आरोप में किया गिरफ्तार


ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत के साथ ऐसा व्यापार समझौता हो सकता है, जिससे दोनों देशों को टैरिफ में राहत मिलेगी और अमेरिकी कंपनियों को भारत के 1.4 अरब उपभोक्ताओं वाले बाजार में प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119