बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग -12 घंटे के अंदर तीन मर्डर -केंद्रीय मंत्री से भी मांगी गई लाखों की रंगदारी
देश की राजधानी दिल्ली अब क्राइम की कैपिटल भी बन चुकी है। आमजन से लेकर खास लोग दिल्ली में अपराधिक मामलों के शिकार हो रहे हैं। पिछले 12 घंटें के अंदर दिल्ली में कई बड़ी अपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जाने की है।
धमकी देने वाले शख्स ने मंत्री के फोन पर मैसेज भेजा है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी से की है। संजय सेठ झारखंड से सांसद हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बढ़ते क्राइम को लेकर चिंता जताई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का ये नक्शा दिखाता है कि अमित शाह जी अपने घर के 30 ्यरू के दायरे में भी सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं। केजरीवाल ने गृह मंत्री से पूछते हुए कहा कि आखिर लोग सुरक्षा के लिए कहा जाएं?
दिल्ली के शहादरा में शनिवार सुबह बदमाशों ने बीच सडक़ पर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुनील जैन के रूप में हुई है। वह बर्तन व्यापारी था। बमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी की हत्य कर दी। हत्या किस वजह से की गई है। अभी इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में कॉमन टॉयलेट की सफाई को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़े के बाद हत्या की वारदात सामने आई है। शुक्रवार रात 12:07 बजे गोविंदपुरी थाने में झगड़े की पीसीआर कॉल पुलिस को मिली। जिसमें दो पड़ोसियों ने एक दूसरे को पीटा था। पुलिस के अनुसार, सुधीर के सीने, चेहरे और सिर पर चाकू से वार किए गए। मारपीट के बाद सुधीर, उसके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
सुबह करीब 3 बजे सुधीर की मौत हो गई। 22 वर्षीय प्रेम गंभीर रूप से घायल होने के चलते बयान के लिए अयोग्य है। 20 वर्षीय सागर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों संजय, राहुल और एक नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया है। भीकम गोविंदपुरी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीडि़त दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर 6, 482 में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं। उनका कॉमन टॉयलेट था। झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक लोगों द्वारा कॉमन टॉयलेट का इस्तेमाल किया गया और सफाई को लेकर झगड़ा होने लगा।
पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पश्चिमी दिल्ली में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। शुक्रवार को पुलिस को इस हत्या की जानकारी मिली। दरअसल सावन नाम के एक शख्स फोन कर पुलिस को बताया कि उसकी मां की हत्या हो गई है। उसकी मां की ज्वैलरी गायब हैं।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से कोई भी ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा, जिससे ये साबित हो सके कि चोरी हुई है। इसके बाद पुलिस को यकीन हो गया कि ये चोरी का मामला नहीं है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम सुलोचना है। मृतका के दो बेटे हैं, कपिल जो एक कंपनी में अकाउंटेंट हैं। सावन जो टैंपो चलाता हैं। पुलिस ने जब इस हत्याकांड के बारे में मृतका के बेटे सावन से पूछताछ की तो पुलिस को सावन पर शक होने लगा क्योंकि सावन गोलमोल जवाब दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने सावन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस हत्याकांड कुंजाम देने की बात कुबूल कर ली।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई कपिल की शादी तय हो गई थी। इसी बीच उसने अपनी मां से कहा कि वह भी अपनी पसंद की लडक़ी से शादी करना चाहता है। इस पर मां ने उसे डांटा और कहा कि अगर उसने दोबारा शादी की बात की तो वो उसे संपत्ति से बेदखल कर देगी। इस बात से गुस्से में आकर सावन ने अपनी मां की हत्या की साजिश रच डाली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com