पत्रकार रावल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे

खबर शेयर करें

25 वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय है रावल।
-कोरोना वॉरियर्स से किया है सम्मानित

पत्रकार हरगोविंद रावल ने नगर पालिका गंगोलीहाट के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। रावल ने बताया कि उन्होंने 35 वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर गंगोलीहाट के विकास कार्यों के लिए संघर्षरत रहे। 2012 में उनके व्यक्तिगत प्रयासों से तत्कालीन उत्तराखंड सरकार ने गंगोलीहाट नगर पंचायत की स्थापना की और वही 2012 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उन्हें भाजपा ने टिकट दिया लेकिन कुछ कारणवश नामांकन से 2 दिन पूर्व उनका टिकट कट गया तब से रावल सक्रिय राजनीति से दूर हो गए लेकिन अपनी धारदार व निर्भीक कलम के लेखन से उन्होंने गंगोलीहाट की प्रत्येक समस्याओं को दशकों से प्रमुखता से उठाया और उत्तराखंड आंदोलन सहित गंगोलीहाट के विकास के लिए प्रत्येक आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई साथ ही रावल कहते है कि उनके द्वारा आम लोगों के दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ में खड़े रहे हैं। आज भी प्रतिदिन जनसरोकारों से जुड़े कार्यों के लिए वह प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पूर्ण समय देते है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जेवरात व नगदी लेकर शादी से गायब हुई किशोरी की जांच में जुटी पुलिस

रावल ने कहा कि विगत 10 वर्षों में पूर्व में नगर पंचायत व वर्तमान में नगर पालिका का कार्य शून्य की तरफ चला गया है जिससे वह अत्यधिक व्यथित है। वर्तमान में रावल हिंदुस्तान अखबार के संवाददाता,महाकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष,श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के संरक्षक एवं गंगोलीहाट विकासखंड के एन यू जे आई पत्रकार यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व भी निभा रहे हैं। रावल ने कहा है कि उनको कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा कोराना वॉरियर्स के पद से सम्मानित किया गया।रावल कहते है उत्तराखंड राज्य की स्थापना के बाद गंगोलीहाट क्षेत्र का विकास शून्य की तरफ चला गया है जिससे व्यथित होकर उन्होंने निर्णय लिया कि उनको पुनः सक्रिय राजनीति में उतरकर गंगोलीहाट नगरपालिका सहित क्षेत्र के विकास के लिए आगे आना नितांत आवश्यक होगया है। वह दावा करते हैं कि इस बार गंगोलीहाट की जनता ने राष्ट्रीय पार्टियों को चुनाव में धूल चटाने का मन बना रखा है और अपनी जीत का दावा करते हुए रावल कहते है कि उनके चुनाव मैदान में उतरने से राष्ट्रीय पार्टियों के होश उड़ गए है। वहीं रावल कहते है उनको प्रचार के दौरान जनता का पूर्ण स्नेह मिल रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119