मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर केरल के नेता से 20 लाख की ठगी
हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर केरल के एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित नेता मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे और एसपी सिटी मनोज कत्याल को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, केरल के जिला अलेप्पी निवासी मुलाइथरा गोपालन राधाकृष्णन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं और अपने भतीजे का दाखिला मेडिकल कॉलेज में कराना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात नैनीताल जिले के एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को एडमिशन दिलाने वाला बताया।
आरोपी ने राधाकृष्णन को भरोसा दिलाया कि वह मेडिकल सीट दिला सकता है, लेकिन इसके लिए 20 लाख रुपये का खर्च आएगा। दोनों के बीच सहमति बनने के बाद राधाकृष्णन ने आरोपी के बताए तीन बैंक खातों में 20 लाख रुपये जमा कर दिए।
राधाकृष्णन के अनुसार, दाखिले की तिथि बीत जाने के बाद भी कोई प्रवेश नहीं हुआ। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। ठगी का एहसास होने पर वह अपने साथी के साथ हल्द्वानी पहुंचे और एसपी सिटी को लिखित शिकायत दी। उन्होंने फ्रॉड से संबंधित बैंक लेनदेन और अन्य साक्ष्य भी प्रस्तुत किए।एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

नघान गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका