लालकुआं पुलिस को बड़ी कामयाबी -टेंट हाउस से पांच लाख की चरस, हजारों की नकदी पकड़ी
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने सभी अधीनस्थों को जनपद में अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध वृहद स्तर में अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश सिंह फत्र्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में गुरुवार को सायं के समय लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मनोज सिंह बिष्ट शास्त्री नगर को दुकान के काउन्टर में रखकर चरस बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
सूचना पर उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता पुलिस कर्मियों के साथ शास्त्रीनगर नम्बर-2 बिन्दुखत्ता में स्थित टैन्ट की दुकान पहुंचे तथा अभियुक्त मनोज सिंह बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी शास्त्री नगर द्वितीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 2.339 किग्रा चरस मय नकदी 84550 रुपया व दो इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति से लेना बताया, जो कि स्वयं उसकी दुकान पर बेचने हेतु देकर जाता था। वहीं एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को इस कार्यवाही के लिए 2,500 रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com