लक्ष्मेश्वर दुर्गा महोत्सव में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शीश नवाया

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव में आज महानवमी के शुभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के साथ मातारानी के दरबार में पँहुचकर माँ जगदम्बा ऒर लक्ष्मेश्वर महादेव के चरणों में शीश नवाकर उत्तराखण्ड की जनता के सुख शान्ति ऒर समृद्धि की कामना की।


इस दॊरान उन्होंने कहा कि ये स्थल लक्ष्मेश्वर महादेव ऒर आदिशक्ति के विराजमान होने से पूज्यनीय स्थल हैं। तो वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी बापू जी द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन में इसी स्थल से आजादी का बिगुल बजाने के लिए की गयी बड़ी जनसभा के कारण एक यादगार धरोहर रूप में भी मॊजूद हैं। उन्होंने समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी के आग्रह पर विश्वास दिलाया कि इस पूज्यनीय स्थल को पर्यटन मानचित्र में उचित स्थान दिलाने के लिए ठोस प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने दुर्गामहोत्सव के भव्य आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों के सहयोग की भूरि – भूरि प्रशंसा की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  

नेता प्रतिपक्ष के साथ अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, होटल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अरूण वर्मा, अल्मोड़ा छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष एंव नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि डी के जोशी, पूर्व सभासद सचिन कुमार टम्टा, पंकज वर्मा, दिनेश नेगी ऒर गणेश आर्या ने भी शिरकत की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज


नवदुर्गा समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी, अध्यक्ष अमित साह मोनू, संरक्षक हेम चन्द्र जोशी, शेर सिंह बिष्ट, रमेश चन्द्र जोशी, पीयूष पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, वीरेन्द्र जीना, नितिन साह, सचिव सुनील कर्नाटक, राजू भाकुनी, दीवान बिष्ट, बच्ची सिंह बिष्ट , विनय पाण्डेय, , भावॆश पाण्डेय आदि ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को अंगवस्त्र , माता की चुनरी ऒर प्रसादी भेंट कर स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119