गर्मियों की छुट्टी में जाने से पहले पुलिस को दें खबर
पुलिस ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर क्षेत्रवासियों को आगाह किया है कि यदि वह घर का ताला लगाकर गर्मियों की छुट्टियों में बाहर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें। ताकि उनके घर की निगरानी नियमित रूप से की जा सके।
कोतवाली रुद्रपुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद जोशी ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर बताया कि पुलिस का उद्देश्य जनता को सुरक्षा प्रदान करना है। बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी है। इन दिनों लोग अपने घर का ताला लगाकर कई दिन के लिए परिवार संग बाहर चले जाते है। कई बार चोर अथवा समाजिक तत्व इसका फायदा उठाने में कामयाब हो जाते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर में ताला लगाकर बाहर जाने वाले लोग पुलिस स्टेशन अथवा अपने हल्का इंचार्ज को सूचना अवश्य दें, ताकि उनके घर की नियमित निगरानी की जा सके। विनोद जोशी ने बताया कि वह फोन के माध्यम से भी जानकारी दे सकते हैं। पुलिस की इस पहल की स्थानीय जनता ने प्रशंसा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com