दूरदृष्टि न्यूज के संपादक आरएस. थापा को पत्रकारिता का लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड

खबर शेयर करें

जोधपुर। उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार आरएस थापा को पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मान किया गया। विगत 40 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार आरएस थापा को मारवाड़ प्रेस क्लब जोधपुर द्वारा लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड ने नवाजा गया।

आरएस थापा को पुराने समय में सीमित संसाधनों व कठिन परिस्थितियों से वर्तमान में आधुनिक संसाधनों व माध्यमों को उपयोग में लेकर की गई स्वस्थ पत्रकारिता के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया है। उत्तराखण्ड के कौसानी में जन्मे व वहीं शिक्षा ग्रहण कर राजस्थान को कर्मभूमि स्वीकार करते हुए आरएस थापा ने 45 वर्ष पूर्व देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका से अपने करियर की शुरूआत की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  50 हजार रुपये के इनामी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को एसटीएफ ने 11 साल बाद नेपाल बॉर्डर से पकड़ा

राजस्थान पत्रिका में उन्होंने पत्रकारिता के अलावा खबर की एडिटिंग,विज्ञापन डिजॉइनिंग,पृष्ठ सज्जा,प्रीप्रेस,फोटो मेकिंग,पेज मेकिंग,फोटो जर्नलिज्म आदि सहित अखबार से जुड़े सभी सभी कार्यों की विधाओं में बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया। समय समय पर पत्रकारिता के विद्यार्थियों को विशेष कक्षाओं में पत्रकारिता का अध्ययन करवाया। जोधपुर शहर में और माउंटआबू में फोटो पत्रकारिता की प्रदर्शनी भी लगाई। जिसका उद्घाटन समय समय पर तत्कालीन राज्यपाल अंशुमान सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,पूर्व नरेश गजसिंह,जोधपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ भूपेंद्र कुमार दक ने किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस की टक्कर से पिथौरागढ़ निवासी युवक की मौत

वर्ष 2018 में राजस्थान पत्रिका से सेवानिवृत्ति के पश्चात प्रिन्ट मीडिया से हटकर इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से जुडे़ और अल्प समय में ही राष्ट्रीय मीडिया सर्कल न्यूज के जोधपुर सम्भाग के ब्यूरो चीफ बने। करीब 3 वर्ष सर्कल न्यूज में ब्यूरो चीफ का कार्य करने के पश्चात उन्होंने दूरदृष्टि न्यूज नाम से स्वयं का न्यूज पोर्टल चैनल प्रारम्भ किया जिसमें वर्तमान में न केवल जिला व राज्य बल्कि देश विदेश की खबरों का प्रकाशन इलैक्ट्राॅनिक माध्यम से किया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सास गई मंदिर, बहू दो बच्चों को लेकर प्रेमी के संग फरार

लम्बे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीत सेवाऐं देने तथा पुराने दौर से आधुनिक समय तक लगातार स्वस्थ पत्रकारिता करते आ रहे आर एस थापा को यह अवार्ड जोधपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय को पूर्व न्यायाधीश और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जस्टिस एनएन माथुर थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण सिंह माणकलाव तथा राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119