मंडलायुक्त रावत ने जनसुनवाई में निपटाएं कई मामले -भूमि विवाद व अतिक्रमण के ज्यादा शिकायतें मिलीं

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिव्यांग बॉबी और नीरज तिवारी ने आयुक्त दीपक रावत से जनसुनवाई के दौरान मोटर ट्राई साइकिल की मांग की थी। प्रशासन के सहयोग से दोनों दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान कर दी गयी है। दोनों दिव्यांगों ने कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रशासन एवं आयुक्त का आभार व्यक्त किया। शनिवार को आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया। ग्राम प्रधान लीला बिष्ट तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट के साथ ही ग्राम खेड़ा गौलापार के निवासियों ने बताया कि गौलापार क्षेत्र की नहर में मरम्मत कार्य होने के कारण पानी की सप्लाई 20 दिनों से पूर्ण रूप से बंद कर दी गई। क्षेत्रवासियों ने नहर के मरम्मत कार्यों को शीघ्र कराने का अनुरोध किया, जिससे किसानों को सिंचाई हेतु ससमय पानी मिल सके। जिस पर आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिये। मोटाहल्दू के शिकायतकर्ता ईश्वरी दत्त भट्ट ने जिला सहकारी समितियों में प्रशासकीय कार्यकाल में 89 दिनों की नियुक्तियां की जाने की शिकायत की थी, जिस पर जिला सहायक निबंधक दान सिंह नपच्याल को तलब किया गया। जिस पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसी भी समिति में कोई भी 89 दिन के कर्मचारी नहीं हैं। पूर्व में जो रखे गए थे, उन्हें हटा दिया गया है। जिस पर शिकायतकर्ता को कहा गया कि यदि किसी भी समिति ने ऐसे लोग हैं तो उनकी उनकी नाम सहित सूचना दें, जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं ग्राम हिम्मतपुर डोडियाल रामनगर में शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनको जो जमीन बेची गई है, खतौनी की जमीन दिखाकर कब्जे की जमीन बेच दी गई जो भूमि बेची गई वह वन विभाग की भूमि है। आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार के सभी प्रकरण लैंड फ्रॉड है जिन्होंने भी इस प्रकार कृत्य किया है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। तरुण जोशी निवासी बरेली रोड ने वर्ष 2022 में एक प्लाट क्रय किया था, उक्त प्लाट की 5 लाख की धनराशि अनिल सैनी को चेक के माध्यम से दी गई। जब अनिल सैनी से रजिस्ट्री के लिए बोला गया तो अनिल सैनी से उक्त प्लाट किसी और को विक्रय कर दिया, अनिल सैनी ने धनराशि भी वापस नहीं की। जिस पर आयुक्त ने अनिल सैनी को 31 मार्च तक धनराशि वापस करने के निर्देश दिये तथा समय से धनराशि वापस नहीं करने पर सैनी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। शीला अधिकारी निवासी पीलीकोठी ने बताया कि उनकी पुश्तैनी भूमि है सभी पांच भाईयों के हिस्से हो गये है, लेकिन वह स्वयं का हिस्सा बेचना चाहती है और भाई लोग भूमि को बेचने नहीं दे रहे हैं। आयुक्त ने कहा कि भूमि बेचने में भाईयों की ओर से कोई व्यवधान उत्पन्न किया जाता तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। भाईयों की ओर से लिखित रूप से बताया कि भविष्य में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जायेगा। जनसुनवाई में भूमि विवाद, अतिक्रमण आदि से सम्बंधित अनेकों समस्याएं आई, जिनका आयुक्त ने दोनों पक्षों को तलब कर शिकायतों का समाधान किया।    

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119