दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक
काशीपुर। दहेज में पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति और ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट भी की। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में ग्राम सरवर खेड़ा निवासी हिना पुत्री यासीन ने कहा है कि उसकी शादी 01 दिसंबर 2020 को ग्राम शैजनी नानकार, थाना गंज, जिला रामपुर निवासी दानिश पुत्र नूरहसन के साथ हुई थी। लेकिन उसका पति दानिश, सास आयशा, नूरहसन, ननद नाजिया व रजिया दहेज में पांच लाख रुपए और मोटर साइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। 24 जून 2024 की रात ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद मायके में आकर मारपीट की और पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। तहरीर पर पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com