नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की बैठक में भावी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की नैनीताल जनपद तथा महानगर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक में सदस्यों की सक्रियता, नवीनीकरण और भावी कार्यक्रमों को लेकर विमर्श किया गया।


यूनियन की जिलाध्यक्ष दया जोशी की अध्यक्षता में आयोजित सामान्य बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि संगठन में साफ छवि वाले सक्रिय लोगों को ही जोड़ा जाय तथा जिन सदस्यों ने अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया उनकी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं किया जाना चाहिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आई हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स रहस्यमय परिस्थितियों में लापता


बैठक में उपस्थित जिला प्रचार/प्रचार मंत्री ईश्वरी दत्त भट्ट ने आगामी वर्ष 2023 में साफ सुथरी छवि के लोगों को ही संगठन में रखे जाने की राय दी। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जनपद की कुछ इकाइयों को भंग या पुनर्गठित कर उर्जावान लोगों को आगे लाया जाना चाहिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बैक करते समय बोलेरो खाई में गिरी, चालक की दर्दनाक मौत

सभी ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए उनके द्वारा पत्रकारों और समाज हित में किये जाने वाले कार्यक्रमों में हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में ईश्वरी दत्त भट्ट, राजकुमार केसरवानी, सुरेन्द्र सिंह मौर्य, आनन्द कुमार बत्रा , शंकर दत्त पांडे आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119