दुग्ध संघ श्रमिकों ने किया प्रदर्शन-ईपीएफ और ईएसआई का पैसा हड़पने का आरोप-
हल्द्वानी। दुग्ध संघ अधिकारियों पर ठेकेदारों के साथ मिलकर ईपीएफ और ईएसआई का पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं के ठेकेदारी श्रमिक फिलिंग, पैकिंग स्टाफ ने शनिवार को श्रम कार्यालय और एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। बाद में श्रम आयुक्त और डेयरी निदेशक को ज्ञापन प्रेषित कर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की।
श्रमिकों ने कहा कि 60 श्रमिक दुग्ध संघ लालकुआं में ठेकेदारी के तहत कार्य कर रहे हैं। संघ की कार्यदायी संस्थाओं के ठेकेदारों और दुग्ध संघ के अधिकारियों ने मिलीभगत कर श्रमिकों के मानदेय से काटे जा रहे ईपीएफ और ईएसआई के पैसे को जमा करने के बजाय धोखाधड़ी से हड़प लिया। इस बारे में संघ को कई बार लिखित सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। केवल आश्वासन मिला था कि 15 दिन में संबंधित रकम ठेकेदार से लेकर श्रमिकों के खाते में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने धनराशि जमा करने के बजाय पांच श्रमिकों को काम से ही निकाल दिया। जिससे अन्य श्रमिकों पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में दुग्ध संघ प्रशासन द्वारा ईपीएफ और ईएसआई की धनराशि श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर नहीं की गई तो श्रमिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com