स्वास्थ्य महानिदेशालय में प्रदर्शन करेंगे मिनिस्टीरियल कर्मचारी

खबर शेयर करें

देहरादून। मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने पदोन्नति और समायोजन सहित अपनी कई मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। संगठन ने अपनी मांगों पर कार्रवाई न होने पर 27 फरवरी को महानिदेशालय में प्रदर्शन का निर्णय लिया है। मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष रजनी रावत और महासचिव संजय नेगी की ओर से महानिदेशक स्वास्थ्य को ज्ञापन भेजा गया जिसमें मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से पूर्व में मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को आयोजित हुई संगठन की वर्चुअल बैठक के दौरान मांगों पर कार्रवाई न होने पर 27 फरवरी को महानिदेशालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि संगठन की मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसे में 27 फरवरी को महानिदेशालय में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मनचले ने पुलिस चौकी के सामने ही महिला से की छेड़छाड़ -साहसी महिला ने करारा जवाब देकर उसे सड़क पर ही दौड़ाया


धरना प्रदर्शन में सभी जिलों के प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की पदोन्नति और समायोजना के मामलों पर जल्द कार्रवाई की जाए। ऐसा न होने पर 27 फरवरी को आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119