विधायक मीना गंगोला ने योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति का मामला रखा मुख्यमंत्री के सामने-
हरगोविंद रावल की रिपोर्ट
गंगोलीहाट में बैडमिंटन कोर्ट की स्वीकृति की मांग रखी।
गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने बताया कि उनके द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति एवं गंगोलीहाट में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के संबंध में पत्र दिया। पत्र में कहा है कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों में योग विषय,उच्च शिक्षा(डिग्री एवं डिप्लोमा) स्तर पर लंबे समय से संचालित किया जा रहा है परंतु योग विषय के विद्यालयीय शिक्षा में न होने से डिग्री व डिप्लोमा धारकों को रोजगार नही मिल पा रहा है। वही उन्होंने कहा है कि योग प्रशिक्षित विगत कई वर्षों से विद्यालयीय शिक्षा में योग विषय को अनिवार्य बनाये जाने व प्रशिक्षितों की नियुक्ति की मांग करते आ रहे हैं परंतु वर्तमान समय तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है। विधायक ने पत्र में कहा है योग प्रशिक्षितों की न्यायोचित मांगो,योग विषय को विद्यालयीय शिक्षा कक्षा 1 से 12वी तक अनिवार्य विषय बनाकर योग प्रशिक्षितों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायें। वही विधायक ने गंगोलीहाट में बैडमिंटन कोर्ट की क्षेत्रीय युवाओ व जनता की काफी लंबी समय से है जिसे स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र दिया गया।
फ़ोटो- विधायक मीना गंगोला।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com