पूर्णागिरि में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ -24 घंटे में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन


चंपावत। पूर्णागिरि में वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। बीते 24 घंटे में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं माता के चरणों में शीश नवाया। शनिवार शाम से ही हजारों की संख्या में ट्रेन और बस से भक्त पूर्णागिरि धाम पहुंचे। ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
श्रद्धालु माता के दर्शन के बाद शारदा घाट में स्नान कर नेपाल स्थित सिद्धबाबा दर्शन को पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी और उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि मुख्य मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवरात्र में श्रद्धालुओं की तादात में और अधिक वृद्धि होगी। मंदिर समिति ने बीते 24 घंटे में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का दावा किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com