स्वास्थ्य शिविर में 425 से अधिक मरीजों की नि:शुल्क जांचें  -डा. ललित सिंह व उनकी टीम को सामाजिक संगठनों ने किया सम्मानित  

खबर शेयर करें

कविता रावल

गंगोलीहाट। श्रीराम मूर्ति मेडिकल कालेज बरेली व सीमांत सेवा फाउंडेशन पिथौरागढ़ के तत्वाधान में स्वास्थ्य यात्रा के तहत शिविर आयोजित किया गया। रविवार को शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में आयोजित किया गया, जिसमें 425  से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांचें की गई। सुबह 7 बजे से ही मरीज लंबी कतारों में स्वास्थ्य जांच के लिए लगे रहे।

इस मौके पर श्रीराम मूर्ति के डीन व श्वास रोग तथा गहन विशेषज्ञ डॉ. ललित सिंह और उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की। शिविर में डा. सिंह ने स्थानीय निवासी गीता रावल का ट्रेक्योस्टमी श्वास नली का उपचार किया। वहीं खुशाल सिंह भंडारी के फटे फेफड़े की आईसीडी जांच की, उन्हें श्रीराम मूर्ति अस्पताल रिफर किया गया, जहां उनका उपचार आयुष्मान कार्ड से किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्टोन क्रशर पर धावा बोला, मारपीट-फायरिंग का आरोप - 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस दौरान मूलरूप से पिथौरागढ़ के सकुन गांव के डा. ललित सिंह का गीता रावल के पति अध्यापक वीरेंद्र रावल व खुशाल सिंह भंडारी ने विशेष आभार जताया। डा. सिंह ने बताया कि शिविर में खून की जांचें, एक्सरे व ईसीजी जांचें की गई। डा. सिंह ने फास्ट न्यूज से वार्ता के दौरान कहा कि इस तरह के शिविर उनकी टीम सीमांत क्षेत्र में भविष्य में भी लगायेगी। इस दौरान नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने डा. सिंह व उनकी टीम को सम्मानित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चितई में ततैयों के हमले में महिला की मौत

शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. प्रभात कुमार, डा. विश्वजीत सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ डा. राहुल देशमुख, ईएनटी विशेषज्ञ डा. पार्थ चोपड़ा, ऋषभ सक्सेना, आकाश जौहरी, ऋषभ पंत, आकाश चोपड़ा, बेरीनाग सीएचसी प्रभारी डा. सिद्धार्थ पाटनी, गंगोलीहाट सीएचसी प्रभारी डा. पवन कार्की, डा. उमाकांत व डा. तरूण बोरा मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119