ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर तमंचे के बल पर बनाया बंधक, हजारों की नकदी और दस्तावेज लूटे, आरोपी पकड़ा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर बरेली निवासी युवक को होटल में बुलाकर तमंचे के बल पर बंधक बना उससे हजारों की नकदी और अन्य दस्तावेज लूटकर 31233 डिजिटल काइन अपने वॉलेट में ट्रांसफर करने वाले पांच हजार के इनामी लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर चौथे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार छह मई 2025 को बरेली निवासी फैसल रियाज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उसे पत्रकार शाहबाज बेग, तस्लीम, शाहिद अली, बच्चन सैफी ने नीलकंठ होटल के एक कमरे में बुलाया था। जहां तमंचे के बल पर बंधक बनाकर धमकाया गया साथ ही उससे आठ हजार की नकदी, आधार कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट लिए थे। इसके अलावा उसके मोबाइल वालेट से डिजिटल काइन (क्रिप्टो करेंसी) भी जबरन ट्रांसफर की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हरियाली और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है हरेला

इस मामले में पुलभट्टा थाना पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी पुलिस ने बच्चन सैफी और पत्रकार शाहबाज बेग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि तस्लीम और शाहिद अली की तलाश शुरू कर दी थी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने दोनों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुखद घटना : थल-पिथौरागढ़ मार्ग में मुवानी के पास सूनी पुल से गिरी मैक्स -आठ की मौत पांच घायल, मृतकों में  दो सगी बहिनें शामिल 

एसएसपी ने बताया कि तस्लीम की लोकेशन पुलिस को बरेली में मिली इस पर फरार चल रहे ग्राम गोविंदापुरा बरेली निवासी तस्लीम पुत्र मुजम्मिल को चौपाला चौराहा बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया था तस्लीम के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन और 1500 रुपये की नकदी बरामद हुई थी। पुलिस पूछताछ में तस्लीम ने बताया कि उसने अपने साथियों शाहबाज बेग, शाहिद अली, बच्चन सैफी के साथ मिलकर फैसल रियाज को होटल में बंधक बनाया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एनसीसी नैनी ने जीता फाइनल क्रिकेट मैच 

उन्होंने फैसल के मोबाइल वालेट से 31233 डिजिटल काइन अपने वॉलेट में ट्रांसफर किए थे बाद में उसने यह काइन अपने साथी शाहबाज बेग के वालेट में ट्रांसफर कर दिए, जिसके बदले में शाहबाज ने उसे 10 हजार रुपये नकद दिए थे इसमें से 8500 खर्च हो चुके हैं और शेष 1500 उसके पास से बरामद किए गए,पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि फरार शाहिद अली की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119