सांडों की लड़ाई में मोटाहल्दू के बुजुर्ग घायल, हालत गंभीर

खबर शेयर करें


मोटाहल्दू(नैनीताल )। दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को सांडों  ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेज दिया है।


किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू निवासी बुजुर्ग चंद्र बल्लभ पांडे मोटाहल्दू से मोतीनगर खाद बीज इत्यादि लेने आए थे, शुक्रवार दोपहर लगभग 11:00 बजे के आसपास वह दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहे थे, वहीं सड़क में सांड आपस में लड़ते हुए बुजुर्ग से जा टकराए, जिससे वह सड़क में गिर कर बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क के किनारे किया और 108 को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को कोर्ट से झटका -पॉक्सो लगने से नहीं मिल सकती अग्रिम जमानत  


विदित हो कि मोतीनगर आसपास कई समय से आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है। जो जो कि सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए हमेशा खतरा बना हुआ है। इससे पूर्व भी कई दोपहिया वाहन और अन्य वाहन इन से टकरा चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यहां से इन पशुओं को नहीं हटाया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119