अजब-गजब : होने वाले दामाद के साथ लाखों रुपये और गहने लेकर सास फरार -16 अप्रैल को बेटी के साथ होनी थी शादी

Ad
खबर शेयर करें

एक बडा मजेदार किस्सा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के मडराक इलाके से सामने आया है, जिसमें एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ लाखों रुपये और गहने लेकर फरार हो गयी और दोनों वहां से भागकर यहां रूद्रपुर जिला ऊधमसिहंनगर (उत्तराखंड) में आ गये।सबसे अहम् बात तो यह रही कि वहां की पुलिस उनको पकडने के लिए रुद्रपुर आ पहुंची है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मडराक इलाके के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं,कार्ड छप चुके थे और रिश्तेदारों को न्योता भी दिया जा चुका था। दो अप्रैल को पीली मिट्टी और 3 अप्रैल को लडकी के पिता द्वारा होने वाले दामाद को एक महंगा मोबाइल गिफ्ट में दिया गया, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही पीड़ित की पत्नी और होने वाला दामाद अचानक गायब हो गए।

शुरुआत में पीड़ित को लगा कि उनकी पत्नी किसी रिश्तेदारी में गई होंगी, लेकिन जब यह पता चला कि दामाद भी लापता है तो मामला संदिग्ध हो गया। दामाद अपने घरवालों से शादी के कपडे खरीदने की बात कहकर घर से निकला था, बाद में उसने पिता को फोन कर कहा कि मैं जा रहा हूं मुझे ढूंढने की कोशिश मत करियेगा और फोन काट दिय। बेटे की बातें सुनकर पिता बैचेन हो गये,फिर भी घर वालों ने सोचा कि शायद किसी बात को लेकर परेशान होगा शाम तक लौट आयेगा। जब शाम तक नही लौटा तो फोन किया पर फोन ऑन नही हुआ तो उन्होने बेटे की होने वाली ससुराल में फोन कर पूछा कि क्या बेटा अपके यहां आया है तो उनको बताया गया कि उसकी सास भी उसी दिन शाम से गायब है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की मौत

पीड़ित के अनुसार जब उसने घर की तलाशी ली तो पता चला कि उनकी पत्नी और दामाद घर से 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।पीड़ित ने शिकायत में कहा मुझे पहले से शक था क्योंकि मेरी पत्नी और होने वाला दामाद दिन में 20-22 घंटे फोन पर बात करते थे, मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन अब सब साफ हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, प्रशासन सतर्क

वहीं पीड़ित की बेटी ने गुस्से में कहा हमारी मां ने हमसे बहुत बडा धोखा किया है वह घर का सारा सामान लेकर हमें छोड़ गयी। अब हमें उनसे कोई मतलब नहीं हम बस अपना सामान वापस चाहते हैं। इस घटना के बाद गांव में तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया गया है कि मडराक इलाके की पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर जब मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो उनको पता चला कि सास व दामाद वहां से बस में बैठकर रुद्रपुर आकर एक कालोनी में किराये के कमरे में रह रहे हैं। वहां से आये पुलिस दरोगा ने रुद्रपुर कोतवाल को सारी बातें बताकर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119