डेमोग्राफी बदलने नहीं देंगे, पहाड़ विरोधी सावधान रहें : रावत
हल्द्वानी.पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड ने आज जिलाध्यक्ष फौजी राजेंद्र कांडपाल के नेतृत्व में शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण, बाहरी लोगों के सत्यापन तथा प्राधिकरण द्वारा नियमों के विपरीत नक्शा स्वीकृत किए जाने के खिलाफ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संगठन ने कहा कि शहर में अनेक दुकानदारों और व्यक्तियों द्वारा दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण कर सड़क मार्ग बाधित किया जा रहा है, जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और नगर की सुंदरता प्रभावित हो रही है। विशेष रूप से कालादूंगी रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, नैनीताल रोड और मुख्य बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
संगठन ने कहा कि इन अतिक्रमणों में ज्यादातर बाहरी लोग शामिल हैं और उनका पुलिस सत्यापन अत्यंत आवश्यक है। पिछले समय में शहर में हत्या, चोरी, बलात्कार, गौ-उत्पीड़न, मानव तस्करी तथा नशा तस्करी जैसी घटनाओं में ऐसे लोगों की संलिप्तता पाई गई है, जो समाज में तनाव व असुरक्षा की स्थिति पैदा करती हैं।
अवैध मानचित्र स्वीकृति पर कार्रवाई की मांग
संगठन ने ऊँचा पुल स्थित नाले के पास आवासीय भवन का नक्शा स्वीकृत करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे मामलों की तुरंत जांच और कार्यवाही की मांग उठाई।
पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने आरोप लगाया कि राज्य की डेमोग्राफी को कांग्रेस और भाजपा मिलकर बदलने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ विरोधी लोगों को चेतावनी है कि पर्वतीय अस्मिता, संस्कृति और संसाधनों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक सप्ताह का अल्टीमेटम
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमा मेऱ, महिला नगर अध्यक्ष कविता जीना, फौजी मदन फर्त्त्याल, फौजी कमलेश जेठी, फौजी राजेंद्र देव, युवा नगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष हरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष अंजू पांडेय, गोपाल दत्त पांडेय, बीना भट्ट, नगर संगठन मंत्री गीता बिष्ट, कौशिक धौनी, गीता ठगुना, नगर सचिव बसंत बिष्ट, दीपा बोरा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी -हार्ट फेल से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शादी की खुशियां मातम में बदलीं -सड़क हादसे में रेस्टोरेंट संचालक की मौत
मोटाहल्दू किसान सेवा सहकारी समिति : हेम चन्द्र दुर्गापाल तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए