सांसद अजय भट्ट ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट ने सोमवार शाम काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बता दे कि अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 16.76 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। सांसद अजय भट्ट इन इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रेलवे के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
इज्जतनगर बरेली से आए रेलवे के उप मुख्य अभियंता एके सिंह ने बताया कि 16 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से काठगोदाम रेलवे स्टेशन में विभिन्न सुधारीकरण के कार्य कराए जा रहे है, जिसमें 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट, 2 प्रतीक्षालय कक्ष, वीआईपी लॉज, नए ऑफिस कक्षों की सिफ्टिंग कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग में नरीमन चौराहे तक स्टेशन से सड़क लिंक मिलान कार्य सहित फसाड आदि सुधारीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए गए है, वर्तमान तक दो प्रतीक्षालय, लिफ्ट एवं एक्सेलेटर आदि कार्य पूर्ण हो गए हैं। बताया कि इन सभी कार्यों को दिसंबर 2025 तक पूर्ण होना था, लेकिन बारिश के कारण देरी हो गई।
फरवरी 2026 तक कार्य पूर्ण हो जाएंगे। सांसद भट्ट ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर कार्य पूर्ण हो, इसलिए अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। कहीं भी गलत कार्य होने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। कहा कि वह स्वयं भी समय-समय पर आकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुमाऊंनी शैली व झलक दिखे इस का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में यहां के रेलवे स्टेशनों का सुधारीकरण के कार्य कराए जा रहे है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के साथ ही काशीपुर, लालकुआं, रामनगर और रुद्रपुर रेलवे स्टेशनों के भी सुधारीकरण के कार्य गतिमान हैं। निरीक्षण के दौरान स्टेशन में बारिश में टपकती छत के संबंध में रेलवे के अधिकारियों से जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना में छत मरम्मत का कार्य नहीं रखा गया है, इस कार्य को कराए जाने के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया है।
सांसद भट्ट ने कहा कि वह भी छत मरम्मत के प्रस्ताव को परियोजना में सम्मिलित करने के लिए रेलवे मंत्रालय से स्वयं वार्ता एवं पत्राचार करेंगे ताकि छत की मरम्मत का कार्य भी इसी अवधि में हो सके। निरीक्षण के दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट, रेलवे के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक मो. सलीम सहित रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com