म्यर चौकोट महोत्सव स्याल्दे में आज दो दिवसीय सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

विधायक महेश जीना ने किया पुरूस्कृत-

भिकियासैंण। आज चौकोट महोत्सव स्याल्दे में दूसरे दिन समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक महेश जीना ने समूहों के साथ ही अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने उपचुनाव के छोटे से कार्यकाल मे जो भी विकास कार्यों को गति दी है, वह सब जनता के सामने है। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान किए गये कार्यो का पूरा विवरण जनता के सामने रखा। जनता ने भी उनके किए विकास कार्यों के लिए ताली बजाकर उन पर मुहर लगा दी । समापन के दौरान सास्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम स्थान में हेमा मालिखेत, अंजलि पपनोई कैहडगाव ने द्वितीय पुरस्कार प्रियंका ने तृतीय स्थान साक्षी चौहान ने पाया। विनोद नदी के संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रियाशी पाण्डेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे व पूजा बिष्ट भाकुडा ने पाया। पहाडों से पलायन पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम निहारिका उप्रेती, द्वितीय दीक्षा जीना तृतीय स्थान पर कृतिका मिंया रही। कार्यक्रम में आज भी क्षेत्र की लगभग 120 महिला समूहों को पुरस्कार वितरण किया गया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा में मिलेंगा नौकरी का अवसर

कार्यक्रम के अध्यक्ष हृदयेश मेहरा ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया । आयोजन को मोहन सिंह मनराल, कुन्दन लाल, देव सिह नेगी, सीता राम जोशी, सूरज मेहरा, भूपेन्द्र नेगी ने सम्बोधित किया । इस दौरान सास्कृतिक कलाकारों की टीमों ने जनता को आखिर क्षणों तक बांधे रखा । इस दौरान गणेश चन्द्र, चम्पा नेगी, राधे रमण, प्रेम गिरी, दीप रजवार, चन्दन मनराल, जगत सिह, करन मनराल, डाॅ डी एस मर्तोलिया, धर्मपाल, सुरेश कण्डपाल, दौलत खाती, सुरेश चौबे, चन्दन राम, अनोप सिंह, आदि मौजूद थे ।
संचालन गौरी शंकर आर्य व आशा जोशी ने संयुक्त रूप से किया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119