मुखानी निवासी युवती ने अपने मित्र के खिलाफ अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने और धमकी देने का मुकदमा कराया दर्ज
हल्द्वानी। मुखानी थानाक्षेत्र में युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। यहां मुखानी निवासी युवती ने अपने मित्र के खिलाफ अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद उसकी शादी टूट गई।
पुलिस की दी तहरीर में युवती ने कहा कि छह जून को उसकी लामाचौड़ निवासी युवक से शादी होनी थी। बताया कि पूर्व में मित्र रहे एक युवक के पास उसकी अश्लील फोटो-वीडियो थी। 20 मई को युवक ने मेरी यह वीडियो मेरे होने वाले देवर को भेज दी। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसने मेरी अश्लील तस्वीरें और मैसेज भी वायरल कर दिए। जिससे मेरी शादी टूट गई।
कार्ड बंटने के अलावा शादी की खरीदारी के साथ ही अन्य बुकिंग के एडवांस पैसे भी दे दिए गए थे। कहा, आरोपी ने अक्तूबर 2024 में भी यही हरकत की थी। तब शिकायत करने पर आरोपी ने पुलिस के सामने माफी भी मांग ली थी।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी मोहन सिंह चौधरी निवासी चंपावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुखानी पुलिस को गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित