नगर निगम का सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने का अभियान जारी
हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने शनिवार को भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने के अपने अभियान को जारी रखा। इस दौरान टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। नगर निगम की टीम ने शनिवार को एरोड्रम रोड ठंडी सड़क, वर्कशॉप लाइन, तिकोनिया तिराहा और काठगोदाम नरीमन चौराहा जैसे प्रमुख इलाकों में अवैध कब्जों को हटाया। इसके साथ ही टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए उनकी अवैध दुकानों, टिन शेड्स और अन्य संरचनाओं को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। साथ ही अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया।
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर नगर निगम इस अभियान में जुटा हुआ है। जिसमें सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटाकर उन्हें प्रशासन के कब्जे में लिया जा रहा है। डीएम के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने शनिवार को भी इस कार्रवाई को तेज किया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने इन इलाकों में व्यापक कार्रवाई की। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने पुनः कब्जा करने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग व पुलिस के माध्यम से वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 51 वाहनों का चालान के साथ ही 4 वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों के साथ ही फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अतिक्रमण अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह : देशभक्ति के रंग में रंगा कैंपस
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में किया ध्वजारोहण
खुसखबरी : अब तीन हजार के पास से एनएचएआई के टोल प्लाजा पर पूरे साल टोल फ्री
मोटाहल्दू के रूद्र को मिला गोल्ड – स्थानीय लोगों में हर्ष, दी बधाइयां
हाईकोर्ट का आदेश- दोबारा होंगे नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव