नंदा गौरा योजना का लाभ पाने को गलत आय प्रमाणपत्र देने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। नंदा गौरा योजना का लाभ पाने के लिए दो लोगों पर गलत प्रमाणपत्र जमा करने का आरोप लगा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी हल्द्वानी शीला रौतेला ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि विभाग की ओर से नंदा गौरा योजना व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण लाभार्थियों से आवेदन मांगे गए थे। विभाग को कुल 333 आवेदन प्राप्त हुए। जिनकी तहसीलदार के माध्यम से जांच कराई गई।
जांच में दो आवेदनों में फर्जी आय प्रमाणपत्र संलग्न किए गए थे। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद विधिक कार्रवाई के निर्देश मिले। कहना है कि आरोपी मुकेश कुमार की ओर से संलग्न आवेदन में मासिक आय चार हजार रुपये दर्शाई है, जबकि जांच में सामने आया है कि उनकी मासिक आय सात हजार रुपये है। वहीं दूसरे मामले में आरोपी प्रकाश बोरा ने भी गलत आय प्रमाणपत्र संलग्न किया है। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि परियोजना अधिकारी बाल विकास शीला रौतेला की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
कमरे में फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, डेढ़ साल की बच्ची की चीख पर खुली घटना
माल गांव में वन विभाग के पिंजरे में तेंदुआ कैद, दूसरा भी हो सकता है आक्रामक
दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी -हार्ट फेल से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़